बिजनेस डेस्क। मोबाइल कंपनी एयरटेल के ग्राहकों द्वारा रात में इस्तेमाल किये गये डेटा का आधा हिस्सा वापस मिल जाएगा और वे विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये असीमित गाने और पांच सिनेमा हर महीने मुफ्त डानउलोड कर सकेंगे।
कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने के इरादे से यह कदम उठाया है। भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) श्रीनि गोपालन ने कहा कि एयरटेल ने डेटा कैश बैक ऑफर प्री-पेड ग्राहकों के लिये शुरू की है लेकिन इसे एक सप्ताह के भीतर पोस्टपेड ग्राहकों के लिये भी शुरू किया जाएगा। योजना के तहत एयरटेल के ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6.00 बजे तक जो भी डेटा (इंटरनेट) उपयोग करेंगे, उसका 50 प्रतिशत हिस्सा सुबह उनके खाते में जुड़ जाएगा। यह योजना 2जी, 3जी या 4जी सभी पर लागू है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाएगा। जो बेहतर स्मार्टफोन अनुभव और सेवा देगा, उसे अंतत: उसका लाभ होगा। इसके लिये ग्राहकों को 121 पर एक एसएमएस भेजना होगा या 55555 पर मिस्ड कॉल करना होगा या माई एयरटेल एप्प पर लॉग इन कर इस पेशकश को चुनना होगा। इसके साथ ही कंपनी ने विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये असीमित गाने और पांच सिनेमा हर महीने मुफ्त डानउलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है।