जलाकर मारे गये थे पत्रकार संदीप कोठारी

sandeep
बालाघाट। देश में पत्रकारों पर एक के बाद एक हमले और फिर षडयंत्र के तहत उनको मौत के घाट उतारने की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट का है जहां के पत्रकार संदीप कोठारी की मौत दम घुटने की बजह होना बताया जा रहा था वहीं अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उनको जलाकर मारने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कोठारी को जिंदा जलाया गया था।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शनिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नाक और मुंह दबाने से कोठारी का दम घुट गया था और श्वास नली टूट गई थी. जब उन्हें जलाया गया, तब वह अधमरी हालत में थे और उनकी सांस चल रही थी। इसी वजह से उनके फेफड़ों में कार्बन के कण मिले हैं। मीडिया कोठारी की हत्या की वजह बालाघाट में माफिया गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे उनके अभियान को मान रहा है। कोठारी ने मैगनीज माफिया के खिलाफ कई खबरों का खुलासा किया था, जो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थीं।