फिएट की अबार्थ 595 अगस्त में होगी लांच

Fiat_Abarth-595

नई दिल्ली। फिएट की अबार्थ 595 लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इसे 4 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को सबसे पहले 2014 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। फिएट अबार्थ 595 में 1.4-लीटर मल्टीजेट टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 158 बीएचपी की शक्ति देता है। गाड़ी के इंजन में मैनुअल ओवर-राइड सिस्टम के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। इस हैचबैक कार में 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। साथ ही इस कार के एयरोडायनेमिक्स को बेहतर बनाने के लिए इसकी ऊंचाई को 105 एमएम कम किया गया है। कार में सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कार की एक्स शोरूम कीमत 26 से 30 लाख रुपए के बीच तय की जा सकती है।