फीचर डेस्क। विदेश में सेक्स को लेकर बहुत प्रयोग होते रहते हैं। इसका व्यावसाियक इस्तेमाल करने वाले ही कई नयी चीजें कर डालते हैं। ऐसे ही एक रेस्टोरेंट ऐसा है जहां रोज कस्टमर को डिनर के साथ पोर्न फिल्म दिखाई जाती है। आप भले ही शर्म महसूस करें लेकिन कामुकता पसंद करने वाले कस्टमर यहां खूब आते हैं। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आर्यस में स्थित इस इरॉटिक रेस्टोरेंट में कस्टमर को सेक्सी ब्राजीलियन बालाओं का डांस दिखाने के साथ साथ उत्तेजक कार्यक्रम होते हैं। ब्यूनर्स आर्यस के रेस्त्रां आई विल किल यू में दर्शकों को उत्तेजित करने का हर संभव प्रयास होता है। यह रेस्टोरेंट मुख्यतौर पर कपल्स के लिए आदर्श है लेकिन सिंगल कस्टमरों की भी यहां भीड़ रहती है।
इतना ही नहीं होटल के मेनू में डिश के नाम सुनकर भी आप हैरान रह जाएंगे। करी, चिकन कबाब, सलाद और यहां तक कि टमाटर की डिश का नाम भी कामुक क्रिया से जोड़कर रखा गया है। हर डिश के साथ बेहद कामुक तस्वीर है जिसे देखकर कस्टमर उसे खाने के लिए लालायित हो उठता है। इस संबंध में होटल प्रबंधन का तर्क है कि जिस तरह भोजन की तरह सेक्स भी जीवन की बुनियादी जरूरत है। इसीलिए प्रबंधन खाने के साथ साथ कस्टमर को सेक्स और कामुकता के प्रति जागरुक करता है। इस रेस्टोरेंट में नियमित कार्यक्रम में सेक्स की भरमार है। मसलन रोज डिनर के समय एक इरॉटिक शॉर्ट फिल्म चलती है। मंगलवार और बुधवार को ब्लश व्स्पिर्ड सेक्स (कामुक नृत्य) तथा बृहस्पतिवार को ब्राजीली सांबा डांसरों द्वारा कैबरे।शुक्रवार को रेस्टोरेंट अपने कस्टमरों के लिए पोर्शिया ऑफ सेक्स ड्राइव का आयोजन करता है। इसके तहत खूबसूरत मॉडल न्यूड और सेमी न्यूड होकर सेक्स की क्रियाएं दर्शाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि शनिवार और रविवार को रेस्टोरेंट की तरफ से सेक्स लाइफ का भविष्य जांचा जाता है। इसे टैरो ऑफ लव कहते हैं। यहां सुंदर टैरो बालाएं कार्ड देखकर कस्टमर की सेक्स लाइफ के बारे में बताती हैं।