खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज के चौथे मैच चेन्नई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 35 रन से हरा दिया। 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट और हरभजन सिंह ने 2 विकेट झटके।
इससे पहले सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 299 रन बनाए थे। भारतीय पारी का खास आकर्षण विराट कोहली का शानदार शतक रहा। उन्होंने 138 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुरेश रैना ने 52 गेदों में 53 रनों का योगदान दिया।