न्यूजर्सी। अमेरिका के न्यूजर्सी के फार हिल्स विलेज में हुए सालाना चैरिटी हॉर्स रेस पर सेलिब्रेशन मोरलैंड फार्म में फार हिल्स रेस शुरू हुई। इस इवेंट का मजा लेने हजारों की संख्या में रईस एडल्ट्स पहुंचे। मेन इवेंट से अलग इनका खास सेलिब्रेशन एल्कोहल पार्टी रही। एसयूवी और पिकअप ट्रकों में भरकर लड़के-लड़कियों के ग्रुप्स यहां पहुंचे और एल्कोहल के साथ पार्टी का जमकर मजा लिया। साल दर साल यहां पहुंचने वाले लोगों में हॉर्स रेस देखने से ज्यादा क्रेज लिकर पार्टी का रहता है। इनमें कॉलेज हॉर्स रेस के शौकीनों से लेकर स्टूडेंट्स तक सभी पहुंचते हैं। पिछले साल के इवेंट में हुए हंगामे और नशे में गेस्ट्स के बर्ताव को देखते हुए ऑर्गेनाइजर्स ने इस साल टिकट के दाम बढ़ा दिए है। ताकि आने वाले लोगों की संख्या को सीमित किया जा सके। हालांकि, इसके बावजूद इस साल करीब 30 हजार लोग इस इवेंट में पहुंचे। इसमें शराब के नशे में हंगामा करने वाले कई लोगों को गिरफ्तारी भी हुई।
फार हिल्स रेस मीटिंग की शुरुआत एसेक्स हंट की तर्ज पर हुई, जो फॉक्स हंटिंग इवेंट के तौर पर 1870 में मॉन्टक्लेयर में शुरू हुआ था। 1950 से हॉर्स रेस के जरिए सोमरसेट हेल्थ केयर फाउंडेशन को फायदा पहुंचाया जा रहा है। ये फाउंडेशन रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल को सहयोग करता है। 18 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम डोनेशन के जरिए हॉस्पिटल के कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर के लिए जाती है।