मुम्बई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन इन दिनों काफी बिजी है। अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फोटो अपलोड करने वाली सनी एक बार फिर चर्चा में है। जिस्म-2 से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सनी लियोन ने कुछ फोटो शेयर की है इस फोटो में वह काफी ग्लैमरस लग रही है। सनी लियोन सभी ड्रेसेस में हॉट एड सेक्सी दिख रही है।
आपको बता दें कि सनी लियोनी इन दिनों रियलिटी शो स्पिट्जविला में बतौर होस्ट काम कर रही है। उनकी आने फिल्मों में मस्तीजादे ,वन नाईट स्टैंड और बेईमान लव शामिल है। ज्ञात हो कि सनी पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आयी हैं। उन्हें बिग बॉस के घर में बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म 2 में ब्रेक दिया। सनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी कामयाबी मिल रही हैं। वह अब सुपरवुमन के रोल में नजर आएंगे।