महिलाओं की सुरक्षा पर दिल्ली पुलिस पर क्यों निर्भर हैं केजरीवाल:शिवसेना

shiv-sena-saamnaमुम्बई। शिवसेना ने सोमवार को कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री पाकिस्तानी गायक गुलाम अली की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आप कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर सकते हैं तो राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह पुलिस पर निर्भर क्यों हो रहे हैं।शिवसेना की यह टिप्पणी राष्ट्रीय राजधानी में हाल में दो बच्चियों के साथ बर्बर दुष्कर्म की घटनाओं की पृष्ठभूमि में आई है। केजरीवाल ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा था और कहा था कि वह नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि या तो खुद कार्रवाई करें या राजधानी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आप सरकार को सौंप दें।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया है, केजरीवाल का आधा समय केंद्र तथा उपराज्यपाल से लडऩे में खर्च हो जाता है। अगर दिल्ली पुलिस का नियंत्रण उनके पास आ जाए तो भी स्थिति में सुधार हो जाएगा, ऐसा कोई चिह्न नहीं दिखता। शिवसेना ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग केजरीवाल के पास है लेकिन डेंगू के कारण कई लोगों की मौत हो गयी। पार्टी ने कहा कि जो सरकार मच्छरों को नहीं रोक सकती, वह गुंडागर्दी, बलात्कारियों और आतंकवादियों को कैसे रोकेगी? शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों की रक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता सिर्फ देश के दुश्मनों को शक्ति देने के लिए है। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल ने दिल्ली में गुलाम अली के कार्यक्रम की मेजबानी की पेशकश की है। अगर आप के सैंकड़ों कार्यकर्ता पाकिस्तानी कलाकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सड़कों पर आ सकते हैं तो वे महिलाओं की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी क्यों नहीं उठा लेते?
एजेंसियां