नई दिल्ली। विवादित बयानबाजी करने के लिए बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह द्वारा चेताये जाने के बाद भी सांसद साक्षी पर इसका असर नहीं पड़ा है। रविवार को दिल्ली में एक बैठक बुलाकर अमित शाह ने विवादित बयान देने वाले नेताओं की क्लास ली थी। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में बीजेपी हारती है तो यह मोदी या अमित शाह की हार नहीं होगी, यह पूरे बिहार की हार होगी।साक्षी महाराज ने कहा कि बिहार को यह मालूम होना चाहिए कि उसे कैंसर है और उसे तुरंत सर्जरी की जरूरत है, अगर उसे विकास की जरा सी भी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की हार से बिहार को ही नुकसान होगा।
चुनावी सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की हार के आंकड़े सामने आने पर उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि हम बिहार में चुनाव हार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वह पूरे बिहार की हार होगी, न कि नरेंद्र मोदी या अमित शाह की।