पांच वक्त का नमाजी रावण

ravan-namaz-मेरठ। देश में आजकल रामलीला का मंचन किया जा रहा है, लेकिन यूपी में मेरठ की रामलीला कई मायनों में खास हैै क्योंकि यहां रावण का किरदार निभाने वाला शख्स पांच वक्त का नमाजी है। रावण का किरदार निभा रहे ताज मोहम्मद की कहानी जानकर आप यही कहेंगे हमें ऐसे रावण पर नाज है। ताज मोहम्मद धर्म से मुसलमान हैं, लेकिन कर्म से हिन्दू। ताज मोहम्मद पिछले 16 सालों से रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं। रावण का किरदार निभाने से पहले ताज मोहम्मद नमाज पढ़ते हैं और फिर रामलीला में अपना रोल निभाते हैं। रावण का किरदार निभा रहे ताज मोहम्मद का कहना है कि समाज में प्यार और खुशी बांटना ही सबसे बड़ी पूजा है। मेरठ का यह रावण साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश देता है। 45 साल के ताज मोहम्मद के इस जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं। ताज मोहम्मद का कहना है कि उन्होंने रामलीला से, रामायण से बहुत कुछ सीखा है। आज के राम भी रावण के मुरीद हैं।