अमेठी। अमेठी की खाकी वर्दी पर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे है, परन्तु उसपर अमेठी पुलिस अमल क्यों नहीं कर रही है यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है। एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास जाता तो जरूर है, परन्तु उसकी शिकायत का त्वरित निस्तारण नहीं किया जाता है। ऐसा भी नहीं है ,अमेठी के पुलिस अधीक्षक हीरालाल लगातार जनपद के सभी थानाध्यक्षो को निर्देशित भी करते हंै, कि थानों में आये मामलो का निस्तारण त्वरित किया जाय लेकिन सब हवा हवाई ही रहता है।
ऐसा ही एक मामला थाना मुशीगंज का प्रकाश मे आया है यहां पर बीते माह मारपीट हुई , स्थानीय पुलिस ने मुकद्मा पंजीकृत भी कर लिये लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई। यही नही कई माह पहले दो पक्षो मे मारपीट हुई, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ धाराये तो लगा दी, लेकिन सूत्रो की माने मो बिना बिवेचना के ही रिपोर्ट बना दी गयी। मामला थाना मुशीगंज के गांव सेवई हेमगढ़ का है । यहां पर बीते 28 जून का गीता देवी पत्नी ओमप्रकाश नि. सेवई हेमगढ़ व उसी गांव के निवासी रामअचल पुत्र राम खेलावन के बीच पेड़ विवाद को लेकर मारपीट हुई । वही पीडि़त गीता ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि वह अपने पति के साथ घर जा रही थी कि गांव के ही रामअचल, हंसराज, व गजराज पुत्रगण के उन्हें रोक कर उनके पति का बुरी तरह मारा पीटा । वहीं पीडि़त की माने तो उसने शाहगढ़ पुलिस चौकी मे राम अचल, हंसराज, गजराज पुत्रगण रामअभिलाख के खिलाफ लिखित तहरीर दी। वही पुलिस ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ कई धाराएं लगा दी। वही पीडि़ता ने बताया कि करीब माह भर बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की। ऐेेसे में अभियुक्तो द्वारा उन्हें लगातार मुकद्मा उठाने की धमकी दी जा रही है। ऐसे मे मुशीगंज पुलिस सवाल यह उठता है, कि आज तक पुलिस मौकें पर पुलिस क्यों नहीं गयी शायद पुलिस को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। वही पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।