नयी दिल्ली। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खातों में जमा राशि 25,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार जनधन योजना के तहत उन खातों की संख्या बढकर 60 प्रतिशत हो गई है जिनमें कुछ न कुछ राशि जमा है। यानी शून्य बैलेंस वाले खाते घटकर 40 प्रतिशत रह गए हैं। पीएमजेडीवाई के तहत खोले जाने वाले मूल बचत बैंक जमा खातों में शून्य बैलेंस हो सकता है। मंत्रालय के अनुसार लेकिन इन खातों में अच्छी खासी राशि जमा कराई जा रही है। सात अक्टूबर को कुल जमा राशि 25,146.97 करोड़ रुपये रही। इस योजना में प्रमुख योगदान करने वाले बैंकों में एसबीआई, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, ओबीसी, बैंक आफ बड़ौदा व यूको बैंक शामिल है।
एजेंसियां