लखनऊ। प्रशासन की लगातार कोशिशों के बावजूद मिट्टी चोर अपना ठिकाना बदल-बदल कर धंधा चला रहा है। इस समय इन मिट्टी चोरों का नया अड्डा बन गया है आवास विकास की वृंदावन योजना। रात होते ही मिट्टी चोरों की जेसीबी और डम्फरों का जमावड़ा यहां लगने लगता है। मिट्टी का अवैध खनन करने वाले लोगों ने वृंदावन योजना के सेक्टर 18, 16, 15 व 14 में खाली पड़ी जमीनों को तालाबों में तब्दील कर दिया है। वृंदावन योजना के बाद अब अवध विहार योजना मिट्टïी चोरों के लिये सबसे मुफीद ठिकाना बन चुका है। दिखावे को लेकर अधिकारियों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मिट्टी चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गयी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में ही मिट्टी चोरों द्वारा आवास विकास की खाली जमीनों से मिट्टी चोरी का कार्य किया जा रहा है। इस धंधे में लगे मिट्टी चोरों की पकड़ पुलिस और अधिकारियों पर इतनी मजबूत है, कि सब कुछ जानने के बावजूद कोई इनके सामने जाने की हिम्मत नहीं करता है। आवास विकास की वृंदावन योजना में मिट्टïी चोरी का खेल नया नहीं है। यह तब से चल रहा है जब वृंदावन योजना की शुरूआत हुई थी। रातों रात करोड़ों मुनाफे के चलते यह खेल मिट्टी चोरों का पसंदीदा खेल बना हुआ है, जो अब इनके लिये उद्योग बन चुका है। इस धंधे से जुड़े लोग आवास विकास की जमीन से मिट्टी चुराकर रातों रात करोड़पति बन चुके हैं।