नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को व्यापम घोटाले और ललितगेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने इस बार पीएम मोदी को उनके चुनावी नारे ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा की याद दिलाई। दिल्ली में कांग्रेस के महिला सम्मेलन के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आपके शब्दों का वजह होना चाहिए। आप खाने क्यों दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने ललितगेट और मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप राजस्थान में खाने क्यों दे रहे हैं। आप मोदी जी को वापस क्यों नहीं ला रहे हैं? आप चौहान जी को खाने क्यों दे रहे हैं?।