मनोज प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का सीएम का अश्वासन

akhilesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कथित एनकाउंटर में मारे गए स्व0 मनोज वशिष्ठ के प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि स्व0 मनोज वशिष्ठ के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बनायी गई मनोज वशिष्ठ न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने तथा परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराने का अनुरोध किया।