पटना। पेट्रोलिंग पर निकले फुलवारी शरीफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड सुरेश दास को गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार दी। बीच शहर में एक आइपीएस अधिकारी पर हुए इस हमले से शहरवासी स्तब्ध हैं। बताया जाता है कि एएसपी अपने चालक और बॉडीगार्ड के साथ कोतवाली क्षेत्र में होमगार्ड आफिस छज्जूबाग के पास गश्ती पर थे। उन्होंने बाइक सवार दो संदिग्धों का पीछा किया। पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। एएसपी ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी के बीच बदमाशों की गोलियां एएसपी के सिर और हाथ में लगीं। बॉडीगार्ड के पेट में गोली लगी है। घायल पुलिसकर्मियों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे नगर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।