फीचर डेस्क। अपने स्टाइल के साथ प्रयोग करना अच्छा रहता है, फिर चाहे आप कॉलेज, ऑफिस या किसी पार्टी में ही क्यों न जा रही हों।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेरिकन स्वान के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुराग राजपाल ने लड़कियों के लिए कुछ ऐसे ही स्टाइल सुझाए हैं, जिन्हें वे अलग-अलग मौकों पर आजमा सकती हैं।
कॉलेज गर्ल लुक : अपनी अलमारी में डेनिम की जींस, टॉप, क्लासिक जैकेट, कोट या स्कार्फ जैसे बेसिक परिधान शामिल करें, जिन्हें आप आसानी से मिक्स एंड मैच कर पहन सकें।
पार्टी गर्ल लुक : एक आकर्षक काली पोशाक, चमचमाती एसेसरीज, ऊंची हील वाले काले सैंडिल, फैंसी क्लच या पर्स और एक इत्र बहुत जरूरी है। काली पोशाक इसलिए भी आजमाई जा सकती है, क्योंकि काली पोशाक को बड़ी आसानी से बाकी चीजों के साथ मैच किया जा सकता है।
वर्किंग गर्ल लुक : आपके पास हेयर स्ट्रेटनर और हेयर जैल होनी बहुत जरूरी है। सादी चोटी ऑफिस गर्ल लुक में चार चांद लगा सकती है। कपड़ों में पतलून, पेंसिल स्कर्ट, पलाज्जो और क्रिस्प सफेद कमीज का होना लाजिमी है।
पारिवारिक गर्ल लुक : इस लुक के लिए समर ड्रेस या फ्लोरल फ्रिंट वाली शिफॉन ड्रेस हमेशा कारगर रहती हैं।
सीजनल लुक : इस लुक की चाहत रखने वाली लड़कियों की अलमारी गर्मियों में पहनी जाने वाली शॉर्ट्स एवं श्रग वाले टैंक टॉप से गुलजार होती