रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में होगा। इसकी घोषणा गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त शिव बसंत ने की। उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव 22 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का 28 नवंबर, तीसरा चरण 05 दिसंबर और चौथा चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. इसके लिए आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना की तारीख का प्रकाशन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। द्वितीय चरण के लिए 29 अक्टूबर, तीसरे चरण के लिए पांच नवंबर और चौथे चरण के लिए सूचना प्रकाशन 12 नवंबर को किया जाएगा। नाम निर्देशन की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए पांच नवंबर, तीसरे चरण के लिए 12 नवंबर और चौथे चरण के लिए 20 नवंबर होगी। नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा के लिए पहले चरण की तारीख 31 अक्टूबर से दो नवंबर रखी गई है. जबकि दूसरे चरण के लिए छह से नौ नवंबर, तृतीय चरण के लिए 14 ले 16 नवंबर और चौथे चरण के लिए 21 से 23 नवंबर तारीख निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी पहले चरण के तहत अपना नाम वापस तीन से चार नवंबर के बीच ले सकते हैं। दूसरे चरण में 10 से 12 नवंबर, तीसरे चरण में 18 से 19 नवंबर और चौथे चरण में 24 से 26 नवंबर के बीच नाम वापस ले सकते हैं। निर्वाचन प्रतीक का आवंटन पहले चरण में पांच नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण में 14 नवंबर, तीसरे चरण में 20 नवंबर और तीसरे चरण में 27 नवंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटित होगा।पंचायत चुनाव में पहले चरण की मतगणना छह दिसंबर को होगी. जबकि दूसरे चरण की मतगणना भी छह दिसंबर को ही होगी। तीसरे चरण की मतगणना 13 दिसंबर को चौथे चरण की मतगणना 19 दिसंबर को की जाएगी। मतगणना सुबह 8.00 बजे से शुरू की जाएगी।