बिजनेस डेस्क। पेट्रोलियम एवं दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले 21.5 अरब डॉलर की संयुक्त सम्पत्ति वाला अंबानी परिवार एशिया के 50 सबसे धनी परिवारों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं और इसमें भारत के कुल 14 खरबपति परिवारों ने जगह बनाई है। अमरीकी कारोबारी पत्रिका फोब्र्स ने कहा कि अंबानी परिवार की संयुक्त संपत्ति में अरबपति भाइयों मुकेश अंबानी एवं अनिल अंबानी दोनों की संपत्ति शामिल हैं। दोनों भाइयों ने वर्ष 2002 में पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद अलग-अलग कारोबार शुरू किया था। उसने कहा कि मुकेश अंबानी का बेटा आकाश और बेटी ईशा समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम एवं खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल के निदेशक मंडल में शामिल हैं। वहीं, अनिल अंबानी का बेटा जय अनमोल भी रिलायंस कैपिटल में सक्रिय है। फोब्र्स की आज जारी सूची के अनुसार शीर्ष दस धनी परिवारों में भारत के चार अरबपति परिवारों को जगह मिली है। सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी के अजीम प्रेमजी परिवार 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें, हिंदुजा परिवार 15 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें और मिस्त्री परिवार 14.9 अरब डॉलर के साथ दसवें स्थान पर है।