लखनऊ। ताजमहल की ऐतिहासिक नगरी आगरा में आगामी 4 और 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश एनआरआई दिवस का आयोजन भव्य रूप से मनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि इस अवसर पर अप्रवासी भारतीयों को उनकी विशिष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों को उनकी इच्छानुसार उनके पैतृक गांव अथवा प्रदेश के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी कराया जाये । उन्होंने कहा कि एनआरआई दिवस के आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य एनआरआई दिवस आयोजन के प्रथम दिन प्रदेश की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विकासपरक योजनाओं से सम्बन्धित फिल्म का भी प्रदर्शन भी कराया जाये।