रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में जर्दायुक्त गुटखा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद प्रतिदिन लाखों-करोड़ों का जर्दायुक्त गुटखा की बिक्री खुले आम प्रदेश भर में हो रही है। इस खबर होने के बावजूद खाद्य एवं औषधी विभाग इसे रोकने हेतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे है। नींद से जागकर विभाग ने कभी-कभी कार्यवाही की भी है तो सिर्फ खानापूर्ति के लिए। प्रदेश के अन्य जिलों की नहीं सिर्फ रायपुर शहर की ही बात करें तो यहां हर रोज लाखों का जर्दायुक्त गुटखा जगह-जगह पान ठेलों व किराना दुकानों में बिक रहा है। यहीं नहीं कई स्थानों पर चोरी छिपे जर्दायुक्त कारखाने भी चल रहे है, जहां जर्दायुक्त गुटखा बनाए जाते है। लेकिन विभाग के अधिकारी सिर्फ शिकायत व सूचना के इंतजार में गहरी नींद में सो रहे है। हालही में भनपुरी खमतराई में युवक कांग्रेस की सूचना पर विभाग ने लाखों का जर्दायुक्त गुटखा पकड़ा, लेकिन इसके बाद भी विभाग ने इस दिशा में कोई अभियान चलाने की पहल नहीं की है। रायपुर के अलावा भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, बलौदाबाजार, भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर सहित अन्य शहरों में भी जर्दायुक्त गुटखा का खुलेआम बिक्री हो रही है।