बिजनेस डेस्क। आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 200 रुपये चढ़कर एक माह के उच्च स्तर 26,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दीवाली से पहले सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की सतत लिवाली से चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बुधवार को यह 550 रुपये उछलकर 37,250 रुपये किलो पर पहुंच गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त पडऩे के संकेतों के बीच ऐसी अटकलें हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। इन अटकलों को देखते हुये बहुमूल्य धातुओं की कीमतें करीब एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रुख को देखते हुये यहां भी मजबूती का रुख बना रहा। वैश्विक स्तर पर लंदन में आज सोना 0.12 प्रतिशत चढ़कर 1,149 डॉलर प्रति औंस हो गया। घरेलू मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 200-200 रुपये बढ़कर क्रमश: 26,850 और 26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पूर्व सोना इस स्तर पर दो सितंबर को पहुंचा था। गिन्नी की कीमत भी 50 रुपये बढकऱ 22,450 रुपये प्रति 8 ग्राम हो गयी। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 550 रुपये बढकऱ 37,250 रुपये किलो और साप्ताहिक डिलीवरी 800 रुपये की तेजी के साथ 37,510 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। मांग में आई तेजी से चांदी सिक्का 1,500 रुपये की तेजी के साथ लिवाल 52,500 रुपये और बिकवाल 53,500 रुपये प्रति सैकड़ा पर बोला गया।