विस में गूंजा थप्पड़ :बीजेपी और निर्दलीय एमएलए के बीच मारपीट

jammu
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आज ऐसा वाकया हुआ जिससे लोकतंत्र शर्मसार हो गया। बीफ मामले को लेकर चल रहे बवाल के बीच ही भाजपा विधायक ने निर्दलीय विधायक राशिद को विधानसभा में थप्पड़ मार दिया। हंगामा और गाली गलौच के बीच दोनों विधायकों को अलग किया गया। जानकारी के अनुसार कल राशिद ने दी थी बीफ पार्टी।