मुम्बई। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सुल्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन-निर्देशन लार्नेल स्टूवैल से कुश्ती व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस ट्रेनिंग से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर साझा की है। जफर ने ट्विटर पर लिखा, सुल्तान सलमान खान ने अगले दो माह के लिए लार्नेल स्टूवैल और टीम के साथ कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सलमान की ट्रेनिंग का जिक्र करते हुए लिखा है, अगले दो महीने के लिए सलमान ने रेसलिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यह देखिए तस्वीर।तरण ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, सलमान खान ने ऐक्शन डायरेक्टर लार्नेल स्टूवैल और उनकी टीम सेसुल्तान के लिए दिन में चार घंटे की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है, जो ट्रेनिंग देने के लिए ही लॉस एंजेलिस से यहां आए हैं। आदित्य चोपड़ा अपने घरेलू फिल्म निर्माण बैनर यश राज फिल्म्स तले सुल्तान बना रहे हैं। फिल्म एक पहलवान के जीवन पर आधारित बताई गई है, जिसमें सलमान कुश्तीबाज की भूमिका में हैं। उनकी जोड़ीदार का चयन किया जाना अभी बाकी है। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होनी है।