फीचर डेस्क। तिराना में एक टीवी न्यूज चैनल में एंकरिंग का टेस्ट देने आई लड़की को लोग उस समय देखकर हैरान हो गए जब इस लड़की ने कैमरे के सामने ही अपना आधा ब्लाउज उतार दिया। अंग्रेजी वेबसाइट में छपी एक खबर के मुताबिक 21 वर्षीय एनकी ब्रासाज नाम की यह लड़की अलबेनिया के जार न्यूज नामक चैनल में एंकरिंग के लिए टेस्ट देने आई थीं, एंकरिंग की प्रैक्टिस के दौरान एनकी ने अपने ब्लाउज को आधा उतार दिया था। एनकी का यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है जिसमे एनकी अजीबोगरीब तरीके से ब्लाउज को पहनकर एंकरिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही हैं, एनकी के इस अनोखे स्टाइल के बारे में बात करते हुए टीवी न्यूज चैनल के प्रवक्ता ने बताया कि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि एनकी का एंकरिंग करने का स्टाइल अजीब था। लेकिन उनकी यह स्टाइल दर्शकों के लिए नुकसानदायक नहीं है। एंकरिंग की प्रैक्टिस करने वाली इस लड़की का कहना है कि हां या सच है कि मेरी यह स्टाइल बाकि न्यूज एंकर से काफी अजीब और अलग है, और टीवी न्यूज फील्ड में चैनल को अन्य चैनलों के मुकाबले बेहतर बनाने के लिए ये सब करना पड़ता है, एनकी का यह भी कहना था की इस तरह से मुझे एंकरिंग करने में ना कोई कठिनाई, शर्म आ रही थी और ना कोई डर लग रहा था क्योंकि मैंने अपने माता-पिता से इस बारे में अनुमति ले रखी थी इसीलिए मुझे यह सब ज्यादा मुश्किल नहीं लगा।