नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज भी लग गई है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अपनी ओर खीचने के लिए जेट के द्वारा अपने बिजनेस और साथ ही इकॉनमी क्लास के किराये में 30 फीसदी की कटौती की है। और साथ ही यह भी बता दे कि इन गंतव्यों के अंतर्गत अमेरिका और यूरोप भी शामिल है. लेकिन साथ ही आपको यह भी बता दे कि इस ऑफर की पेशकश केवल कुछ ही दिनों के लिए की जा रही है। इसके तहत 5 अक्टूबर से इस 6 दिनों की त्यौहारी बुकिंग की शुरुआत भी की जा रही है और 5 अक्टूबर से आगे के दिनों में इसके तहत यात्रा का अनुभव लिया जा सकता है। जेट एयरवेज ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे मेहमान अपनी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा पर जाने के साथ ही इस खास ऑफर का लाभ भी ले सकते है। साथ ही आपको यह भी बता दे कि इस योजना के तहत दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शामिल किया गया है।