लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 12429/12430 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट में एक चेयरकार कोच हटाकर दो थर्ड एसी के कोच बढ़ा दिये हैं। यह सुविधा आगामी एक दिसम्बर तक यात्रियों को मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 12430 नई दिल्ली से लखनऊ एसी सुपरफास्ट में 30 नवम्बर तक दो थर्ड एसी के कोच लगाये गये हैं। वहीं ट्रेन संख्या 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट में एक दिसम्बर तक थर्ड एसी के दो कोच लगाये गये हैं। इसके स्थान पर एसी सुपरफास्ट में लगने वाले एसी चेयरकार कोच को हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली व लखनऊ से एसी सुपरफास्ट के एसी चेयरकार कोच में ईटिकट के माध्यम से अग्रिम टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के टिकट स्वत: निरस्त हो जायेंगे। वहीं काउण्टर से एसी चेयरकार के अग्रिम बुक किये गये टिकट को काउंटर पर नियमानुसार निरस्त कराकर धनराशि वापस की जायेगी।