काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया और संविधान की व्यवस्था के अनुसार नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद की बैठक बुलाने का अग्रह किया। नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक कोईराला कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे। कोईराला ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक में बताया कि वह राष्ट्रपति से संसद की बैठक बुलाने का अनुरोध करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से मिल रहे हैं। इसके साथ ही नए प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री के नाम पर आम राय बनाने के लिए एक सप्ताह के भीतर संसद की बैठक बुलानी होगी। एक भी पार्टी की असहमति से नई सरकार बनाने की प्रक्रिया रूक जाएगी, लेकिन यदि पार्टियों में एक राय नहीं बनती है तो प्रधानमंत्री का चुनाव बहुमत से होगा। उधर, मधेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और तराई इलाकों में हिंसक छड़पें भी हुई हैं। भारत विरोधी प्रदर्शन के चलते नेपाल में ईंधन के संकट के अलावा कई अन्य जरूरत के सामनों का भी संकट खड़ा हो गया है।