नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे है जिन्हे पीएम नरेंद्र मोदी के मुंह से मेरी तारीफ ठीक नही लग रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे के महफिल में किसी की तारीफ होती है वह इंसान शेर होता है। मुलायम ने राजनीति को महादेव की बरात करार देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में मोदी ने लोगों से झूठे वादे करके लोगों को ठगा।
एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओँ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के कुछ लोगों से पीएम के मुंह से मेरी तारीफ अच्छी नहीं लगती। इसके साथ ही मुलायम सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि बीजेपी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने और पाकिस्तान, चीन से जमीन वापस लेने जैसे झूठे वादे करके चुनाव जीता।
उन्होंने कहा कि वादा किया गया था कि पाकिस्तान और चीन से जमीन वापस लेंगे. 15 लाख रुपया लोगों को देंगे। उन्होंने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोगों को बरगला कर चुनाव जीत गए और हम खड़े रह गए।