बीजेपी के हाथों में खेल रही है सीबीआई: मायावती

mayawati
नई दिल्ली। यूपी के एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई पूछताछ पर मायावती ने कहा कि वो सीबीआई के दबाव में नहीं आएंगी। मायावती ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोपों के चार साल बाद उनसे पूछताछ की जरूरत क्यों पड़ीं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनके पास सीबीआई अफसर का फोन आया था। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर सीबीआई पूछताछ कर रही है। मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी सीबीआई का दुरुपयोग करने पर उतारू है, सीबीआई ने मुझसे पहले मीडिया को जानकारी दी। यह सच है कि कल मुझसे संपर्क कर कहा कि मुझसे पूछताछ करनी है, मैं सीबीआई के दबाव में नहीं आने वाली हूं। साथ ही आरक्षण मामले पर भी मायावती मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर बरसी हैं। मायावती ने कहा है कि आरक्षण पर भागवत की मांग जातिवादी है। मायवती ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नकेल आरएसएस के हाथ में है और सरकार कभी भी संविधान से खिलवाड़ कर सकती है। मायवती ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने आरक्षण से छेड़छाड़ की तो बीएसपी देशभर में आंदोलन करेगी।