गुडग़ांव। साइबर सिटी गुडग़ांव में आज कार फ्री डे है। सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक गुडग़ांव को कार फ्री रखा गया है। इन 12 घंटों तक लोग गुडग़ांव में कार नहीं ले जा सकेंगे। गुडग़ांव को आज के दिन ट्रैफिक से बचाने की इस मुहिम में कई बड़ी हस्तियां भी सहयोग कर रही हैं। खुद गुडग़ांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह बिर्क आज साइकिल चलाते नजर आए।
आज के बाद हर हफ्ते के मंगलवार को गुडग़ांव में कार फ्री डे मनाया जाएगा। इस दौरान यहां लोगों की आवाजाही के लिए फीडर बस का इंतजाम किया गया है। लोगों को सुविधा देने के लिए गुडग़ांव पुलिस और नगर निगम ने पूरी तैयारी की है। 400 फीडर बसों का इंतजाम किया गया है। गुडग़ांव पुलिस की इस पूरी मुहिम का मकसद गुडग़ांव को ट्रैफिक से राहत दिलाना है। साथ ही लोगों को यातायात के दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसमें नेसकॉम, राहगिरी फाउंडेशन और रेपिड मेट्रो सहयोग दे रही हैं। 22 को सितंबर दुनियाभर में वल्र्ड कार फ्री डे के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।