नई दिल्ली। यूपी के पूर्व राज्यपाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व चीफ टीवी राजेश्वर ने दावा किया है कि आरएसएस ने देश में आपातकाल लगाने का समर्थन किया था। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहाकि संघ ने इमरजेंसी का समर्थन किया था और आरएसएस के तत्कालीन प्रमुख देवरास ने इंदिरा गांधी से मिलने की कोशिश भी की थी। राजेश्वर ने इंडिया द क्रूशियल इयर्स नाम की किताब लिखी है और इसी पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह खुलासा किया। राजेश्वर ने बताया कि इंदिरा गांधी ने देवरास से मिलने से इनकार कर दिया था। वह नहीं चाहती थी कि उन्हें संघ के करीबी के तौर पर देखा जाए। संघ ने इमरजेंसी का पूरी तरह से समर्थन किया था। गौरतलब है कि जिस समय देश में इमरजेंसी की घोषणा की गई थी उस समय राजेश्वर आईबी के जॉइंट डायरेक्टर थे और राजनीतिक पार्टियों व चुनाव से जुड़े मुद्दे संभालते थे। इमरजेंसी के दौरान विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बारे में उन्होंने कहाकि यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी लिस्ट किसने बनाई थी लेकिन गिरफ्तार किए जाने वाले नेताओं की सूची प्रधानमंत्री आवास में ही बनी थी। ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के बारे में उन्होंने कहाकि मैंने इंदिरा से इसके लिए मना किया था। मैंने कहा था कि इससे कानून और व्यवस्था बिगड़ जाएगी लेकिन इंदिरा ने मेरी बात नहीं मानी। राजेश्वर ने हालांकि ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के दौरान हेलीकॉप्टर और टैंकों के इस्तेमाल पर इंदिरा का बचाव करते हुए कहाकि उन्हें इस बारे में नहीं बताया गया था। आर्मी को शायद इस बात की जानकारी नहीं थी कि हेलीकॉप्टर और टैंकों के इस्तेमाल से पहले प्रधानमंत्री की मंजूरी लेनी होती है।