नई दिल्ली। आरक्षण की समीक्षा करने की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मांग से लालू प्रसाद भड़क गये हैं। उन्होंने कि मां का दूध पिया है, तो खत्म करके दिखाओ। लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि आरएसएस, बीजेपी आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना लें, देश का 80 फीसदी दलित, पिछड़ा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा। तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ाएंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात में पटेल आरक्षण मुद्दे के गरमाने के बाद देशभर में फिर से यह मसला गरम हो गया है। अलग-अलग समय में विभिन्न जातियों और समुदायों की ओर से यह मुद्दा उठाया जाता रहा है। इस बीज आरक्षण को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है।