लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को बेस्ट एनीमल हसबेंड्री एवार्ड 2015 मिला है। प्रदेश के पशुपालन मंत्री राज किशोर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में पहली बार पशुपालक विकास केन्द्रित योजनाओं को संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया। पिछले 65 वर्षों से स्थापित पशुधन विकास केन्द्रित नीति से इतर पशुपालक विकास केन्द्रित प्रयास वर्ष 2012 से सरकार द्वारा प्रारम्भ किए गए। पशुपालकों को अधिक से अधिक उच्च उत्पादकता वाले पशुओं को आधुनिक वैज्ञानिक विधियों का समावेश करते हुए पालन करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कामधेनु, मिनी कामधेनु एवं माइक्रो कामधेनु योजनाएं प्रारंभ की गई। इसी प्रकार कुक्कुट के क्षेत्र में अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हेतु उद्यमिता विकास के दृष्टिकोण से कामर्शियल लेयर इकाइयों की स्थापना के कार्यक्रम लिए गए। कामधेनु एवं कुक्कुट पालन योजना अंतर्गत पशुपालकों एवं उद्यमियों को पांच वर्षों तक बैंक से लिए गए ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति एवं अन्य निवेश प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। पशुपालन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार की इन योजनाओं को पशुपालकों एवं कुक्कुट पालकों तथा उद्यमियों द्वारा हाथों-हाथ लिया गया है। पशुपालन मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र में लिए गए नीतिगत निर्णयों तथा नई सोच के साथ नई पहल को व्यापक सराहना मिली है। इसी नई सोच एवं नई पहल के अंतर्गत दूरगामी नीतिगत परिवर्तनों को लागू करने के दृष्टिगत एग्रीकल्चर लीडरशीप एवार्ड 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को बेस्ट एनीमल हसबेन्ड्री स्टेट एवार्ड हेतु चुना गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर, 2015 को नई दिल्ली में भारतीय हरित क्रान्ति के प्रणेता प्रोफेसर एम.एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट 2015 में उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग को बेस्ट एनीमल हसबेन्ड्री स्टेट पुरस्कार प्रदान किया गया।