हिरासत में हार्दिक: बंद की गयीं इंटरनेट सेवाएं

hardik-patel-
अहमदाबाद। गुजरात में पटेलों और पाटीदार समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आज पटेलों द्वारा निकाली जाने वाली एकता यात्रा से पहले पुलिस ने हार्दिक पटेल और 78 दूसरे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद पूरे जिले में दोपहर 12 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि यह कदम सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है। इससे पहले हार्दिक ने गुजरात सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस हिंसा चाहती है। पुलिस सबको परेशान कर रही है।
हार्दिक पटेल के इस मार्च को नवसारी के कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी थी। इस बार कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर सूरत में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद हार्दिक को सूरत की बरछा पुलिस स्टेशन लाई है। जहां से बाद में इन सबको सूरत पुलिस के हेडक्वार्टर्स ले जाया गया। दरअसल, एकता यात्रा के नाम से होने वाला ये मार्च दांडी से साबरमती तक आज निकाला जाना था। पहले ये लोग सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर सूरत के कामरेज से यात्रा निकालने वाले थे, लेकिन तय समय पर पटेल लोग जुटे ही नहीं। अब जानकारी मिल रही है कि सूरत के मनगढ़ चौक से यात्रा निकाला जा सकता है। हालांकि हार्दिक पटेल के करीबी नेताओं का कहना है कि इजाजत मिले या न मिले वे हर हाल में मार्च निकालेंगे। वो अपने हक के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं।