लखनऊ। यूपी शासन ने देर शाम प्रदेश के 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बीके मौर्या को एडीजी प्रशिक्षण, रामकृष्ण चर्तुवेदी डीआईजी गोरखपुर, संजीव गुप्ता डीआईजी कार्मिक, देवेन्द्र कुमार चौधरी डीआईजी लखनऊ, कृष्ण मोहन डीआईजी पुलिस हेडक्र्वाटर, रतन श्रीवास्तव डीआईजी आजमगढ़, आशुतोष कुमार डीआईजी सर्तकता और केशव कुमार चौधरी को एसपी चित्रकूट बनाया गया है।