बिजनेस डेस्क। वीडियोकॉन ने भारत में मोबाईल उपभेक्ताओं के लिए एक नया स्मार्टफोन जेड 55 लॉच किया है। कंपनी भारत में डिजाइन किये गए इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पांच इंच स्क्रीन वाला जेड55 डैश एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 पर आधारित है। इसकी रैम 1 जीबी जबकि मैमोरी 8 जीबी है। इसका कैमरा आठ एमपी का है। इसकी बैटरी 2200 एमएएच की है।
कंपनी का कहना है कि उसने केंद्र सरकार की मैक इन इंडिया पहल का समर्थन करने के लिए स्मार्टफोन का घरेलू उत्पादन शुरू किया है। कंपनी ने इसका मूल्य 8499 रुपये है व इस स्मार्टफोन को वह विशेषकर फ्लिपकार्ट पर आरंभिक 6490 रुपये मूल्य पर सेल करेगी। कंपनी के सीईओ जेरोल्ड परेरा ने अपने एक बयान में कहा की इस जेड55 स्मार्टफोन को छोटे व बड़े शहरों के लोगो की बदलती आवश्कताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है।