नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ की 5 पोस्टों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई है जिसमें 1 की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं।
गोलीबारी रात 10 बजे से शुरू हुई और देर रात 3.30 बजे तक चलती रही। स्थानीय लोगों के मुताबिक पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में मोर्टार शैल दागे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है। लोगों के साथ साथ कई मवेशी भी घायल हुए हैं। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ की 5 पोस्टों पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में 1 की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। बता दें कि कल सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा था। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के 22 वर्षीय सज्जाद अहमद के रूप में हुई।