पहले नवेद अब आंतकी सज्जाद को सेना ने पकड़ा

encounter-story
बारामूला। पाकिस्तानी आतंकी नवेद के जिंदा पकड़े जाने के महीने भर के अंदर ही सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के रफियाबाद इलाके में लंबी चली मुठभेड़ के बाद एक और आंतकी को जिंदा पकड़ा है। पकड़े गए आतंकी की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है और उसे जावेद अहमद के साथ साथ सज्जाद और अबु उबेदुल्लाह के नाम से भी जाना जाता रहा है। इस शख्स का ताल्लुक पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ इलाके से बताया जा रहा है। उत्तरी कश्मीर में करीबी 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ में सज्जाद के तीन साथी मारे गए। सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ उरी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। इसके साथ ही उसने बताया कि उसका कोड नाम अबु उबेदुल्लाह है। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें सबसे पहले उरी में ही इन आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था लेकिन वे वहां से बच निकलने में सफल रहे। इसके बाद बुधवार शाम रफियाबाद इलाके में एक गुफा में उनके छुपे होने की खबर मिली। यह इलाका श्रीनगर से 70 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों से इलाके पर धावा बोला और कल शाम एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि अन्य तीन आतंकियों को आज दिन भर चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया। गिरफ्तार आतंकी की पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही श्रीनगर लाया जा सकता है। बता दें कि अगस्त के शुरुआती दिनों में उधमपुर हमले में पकड़ गए मोहम्मद नवेद के बाद ये ऐसी दूसरी गिरफ्तारी है। बताया गया है कि जांच के दौरान नवेद ने कई अहम खुलासे किए हैं जैसे कि उसे पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा ने ट्रेनिंग दी है।