पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार की राजधानी पटना में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के अच्छे काम की गूंज दिल्ली तक है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्यौते पर आए केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। केंद्र पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि पैसे की नहीं नीयत की कमी है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के कार्यो में केंद्र सरकार की ओर से बेवजह का अड़ंगा लगाया जाता है। जनता को तय करना है कि सरकारी पैसों का इस्तेमाल कहा किया जाना है। बिजली सस्ती करने के अपने फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इस कदम की काफी हंसी उड़ाई गई थी, लेकिन सच तो ये है कि हो सकता है बिजली और कम हो जाए। केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंच गया है। इन्होंने ईमानदार अधिकारियों को दिल्ली भेजा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मैंने बहुत कुछ सीखा है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही अन्ना हजारे समर्थकों ने केजरीवाल को काला झंडा दिखाया। उनका कहना था कि केजरीवाल ने राजनीति में आने के लिए शुरु में अन्ना का सहयोग लिया और फिर उनका साथ छोड़ दिया। यही नहीं अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाये जाने के बाद अन्ना व केजरीवाल समर्थक भिड़ गये। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।