रामपुर। आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट पहुंची। जहां बाद में उनको जमानत मिल गई। कोर्ट में पेश नही होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। गौरतलब है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में स्वार और केमरी थाने में मुकदमा दर्ज किए गए थे। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। पेश नही होने के कारण कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। बुधवार को जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुई। जिसके बाद उनके अधिवक्ता ने 25-25 हजार के एक-एक जमानती दाखिल करने के बाद कोर्ट ने उनको जमानत दी।करीब एक घंटे कोर्ट में रही। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया के जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुई। बाद में दोनों मामलों में 25-25 हजार रुपये के एक-एक जमानती दाखिल करने के बाद कोर्ट ने जयाप्रदा को जमानत दे दी।