देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। चिंता की बात है कि बारिश के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित कई सडक़ें बंद हैं। सडक़ों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर,सडक़ें बंद होने से महंगाई भी बढ़ गई है। फल-सब्जियों के दामों में इजाफा होने से महंगाई बढ़ी है। गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के कई पर्वतीय जिलों में रोजाना खानपान की चीजों में बढ़ोतरी हुई है। पिथौरागढ़ में बंद सडक़ों ने महंगाई की आग में घी डालने का काम किया है। जनपद मुख्यालय की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में टमाटर 40 तो सरसों का तेल 30 रुपये तक महंगा हो गया है। कई सामान ग्रामीण दुकानों से जरूरी सामान खत्म हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 10 से अधिक सडक़ें बंद हैं। जिससे एक लाख से अधिक की आबादी को दिक्कत हो रही है। कोटा नाचनी सडक़ बंद रहने से वहां गांव की दुकानों में जरूरी सामान मिलना मुश्किल हो गया है। जो सामान है उसके दाम पहले की तुलना में बहुत बढ़ गए हैं। जिला मुख्यालय में टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा है।