वाराणसी। महादेव के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब आप काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के सामने शादी के बंधन में बंध सकेंगे। काशी में नवनिर्मित विश्वनाथ धाम में अब कुछ और सुविधाएं जुडऩे जार ही है जिसमें एक ये भी शामिल है। अगर कोई इच्छुक है तो वो विश्वनाथ मंदिर में शादी ही हो सकेगी। मंदिर प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अगर वर-वधु चाहें तो विश्वनाथ धाम में शादी कर अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरूआत कर सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक विश्वनाथ धाम में संगोष्ठि या शादी-विवाह समारोह आयोजित हो सकेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि विश्वनाथ मंदिर के नवनिर्माण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ गई है। यही नहीं, मंदिर में आने वाले चढ़ावे में भी काफी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ समय में अक्षय दर्शन और श्रद्धालुओं के हितों वाले क्रियाकलापों को भी बढ़ाया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कॉन्ट्रेक्टरों को आमंत्रित किया गया है जो सारी व्यवस्था का संचालन करेगा।