लखनऊ। मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग उ प्र की ओर से घंटाघर लखनऊ पर मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें उन्होंने अपने रोचक जादू दिखाते हुए दर्शकों से मादक पदार्थों के दुरुपयोग व उसके सेवन से बचने की पुरजोर अपील की। जादूगर राकेश ने जादुई करतब दिखाते हुए दर्शकों को खूब हंसते हंसाते हुए समाज में व्याप्त गन्दी आदतों से दूर रहने की सीख भी दी अन्त में अपना लोकप्रिय आईटम हम सब एक हैं भी बड़े ही अनोखे अंदाज में पेश किया ।