मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ अपनी निष्ठा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे व अन्य विधायक भले गुवाहाटी में अलग सरकार बनाने को जुटे हैं, लेकिन हमारा समर्थन एमवीए गठबंधन के साथ रहेगा। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य के डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इमसें उन्होंने डीजीपी से शिंदे कैंप के सभी विधायकों के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया है।