डेस्क। भाजपा की बड़ी जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस जीत ने दिखा दिया है कि समाजवादी पार्टी में भाजपा को हराने की ताकत नहीं है। रामपुर सीट पर भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा के प्रतिद्वंद्वी को 42 हजार वोटों से हरा दिया। वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 9060 वोटों से जीत हासिल की। ओवैसी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फ़ैसले ख़ुद करे।’