डेस्क। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का आरोप है कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का छिपा हुआ अजेंडा है जिससे कि भारतीय सेना का नियंत्रण अपने हाथ में लिया जा सके। उन्होंने दावा किया कि सेना में अग्निवीर आरएसएस कार्यकर्ता बन जाएंगे और बाहर भी यही काम करेंगे। जब उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी तो वह आरएसएस के लिए काम करेंगे। बड़ा बयान देते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘क्रस्स् नेता उनकी भर्ती करेंगे या फिर सेना करेगी? जिन 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी हो सकता है कि वे आरएसएस कार्यकर्ता ही हों। वे सेना में 2.5 लाख आरएसएस कार्यकर्ताओं को जगह दे सकते हैं। यह एक हिडेन अजेंडा है। जो 75 फीसदी चार साल बाद निकलेंगे उन्हें भी 11 लाख रुपये दिए जाएंगे जो कि पूरे देश में फैल जाएंगे। कुमारस्वामी ने आगे कहा, ‘आरएसएस आर्मी को टेकओवर करने का प्लान कर रही है।’ कुमारस्वामी ने कहा कि आरएसएस की स्थापना भी तभी हुई थी जब जर्मनी में हिटलर का शासन था। हो सकता है कि आरएसएस अब नाजी रूल ही लागू करना चाहती हो। इसीलिए उन्होंने अग्निपथ योजना शुरू की है।