उन्नाव (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार तडक़े कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में एक दंपति और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच और छह बजे के बीच हसनगंज कोतवाली इलाके में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोरारा गांव के पास कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें लोकबंधु अस्पताल, लखनऊ पहुंचाया गया, जहां अखिलेश मिश्रा (40), उनकी पत्नी बबीता मिश्रा (36) बेटी ज्योति मिश्रा (10) और भतीजी प्रियांशी (12) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि घायल संतोष मिश्रा एवं एक अन्य का स्थानीय अस्पताल में उपचार हो रहा है। अखिलेश मिश्रा बिहार के सीवान जिले के रहने वाले थे और कार वह खुद चलाकर परिवार समेत जयपुर से सीवान स्थित अपने गांव मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। हसनगंज के थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया गया है।