लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना संक्रमण के 87 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा अलीगंज और आलमबाग में 15-15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अलीगंज में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 70 के पार पहुंच गई है। रेड क्रॉस में 10 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। सरोजनीनगर आउर चिनहट में नौ-नौ मरीज, इंदिरा नगर और सिल्वर जुबली में सात-सात संक्रमित मरीज मिले हैं। गोसाईंगंज में चार, एनके रोड में तीन, टूडियागंज में दो,ल और ऐशबाग में एक संक्रमित मरीज मिला है।