लखनऊ। कांग्रेस के सीनियर नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को लखनऊ पहुंचकर जब राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया तो कयास लगने लगे कि अब अगला नंबर डिंपल यादव का है। जयंत चौधरी को लेकर कहा गया कि उनसे अखिलेश यादव की बात नहीं हुई और दोनों नेताओं के बीच अनबन है। लेकिन गुरुवार सुबह इन कयासों ने उस वक्त दम तोड़ दिया, जब सपा ने जयंत चौधरी की उम्मीदवारी का ऐलान किया। इसके साथ ही पार्टी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह की विरासत वाले जयंत चौधरी आरएलडी और सपा के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। अब सवाल यह है कि आखिर अखिलेश यादव ने क्यों डिंपल यादव की कीमत पर जयंत चौधरी के नाम पर सहमति जता दी।